समान काम के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्त की मांगों को
लेकर माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल एवं मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का
मूल्यांकन बहिष्कार आज 8वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को जिले के दर्जनों शिक्षकों
ने एक स्वर में नारा लगाते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नही होगी तब तक हमलोगों
की हड़ताल जारी रहेगी. प्रमंडलीय उपाध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा
मंत्री पीके शाही ने कई बार इस तरह का आश्वासन दिया है, लेकिन बाद में वे मुकर चुके हैं,
लेकिन इस बार शिक्षक
संघ अपनी मांगों को लेकर तबतक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान
नहीं देती है. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों को सम्मान नहीं दिया जाएगा तब तक शिक्षा
में गुणात्मक सुधार नहीं हो सकेगा.
अनुमंडल सचिव कृष्ण कुमार ने कहा
कि सरकार के द्वारा गुरूवार को की गई घोषणा मात्र एक छलावा है. सरकार शिक्षकों को ठगना
चाहती है.
धरना कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद
यादव विक्रम, उर्वशी कुमारी, राजेश नंदन, उपेन्द्र कुमार यादव, प्रभाष चन्द्र यादव, कृष्णकांत कर्ण, आलोक कुमार, पंकज कुमार, राजीव रवि, सुशील कुमार यादव,
आशुतोष आनन्द,
प्रदीप कुमार,
कृष्ण रंजन,
रामनरेश कुमार,
मो मुर्तूजा,
गौतम आनन्द,
अजय कुमार आदि मौजूद
थे.
माध्यमिक शिक्षकों ने 8वें दिन भी उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का किया बहिष्कार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2015
Rating:
No comments: