राहत की आदत लग चुके लोगों के द्वारा फर्जी कागजातों
पर राहत लेने का प्रयास मधेपुरा में महंगा पड़ा. मधेपुरा में 26 लोगों पर एफआईआर
दर्ज होने से फर्जी राहत लेने के प्रयास करने वालों के मनोबल को बड़ा धक्का लगा है.
मामला
मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना से जुड़ा हुआ है. फसल क्षति दिखाकर राहत लेने वाले के
कागजातों की जांच की गई तो कई दावाकर्ताओं के आवेदन के साथ फर्जी लगान रसीद लगाये
पाए गए. कई रसीद को सफेदा पोतकर राहत के लायक बदला गया था.
मामला
आलमनगर थाना कांड संख्यां 58/2015 के रूप में कुल 26 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का
दर्ज किया गया है. इनमें दस महिलायें भी शामिल हैं. (नि० सं०)
फर्जी फसल क्षति लेने के प्रयास में बुरे फंसे: 26 पर एफआईआर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2015
Rating:

No comments: