मधेपुरा के दोनों अनुमंडलाधिकारियों का स्थानांतरण
कर दिया गया है. सदर एसडीओ
विमल कुमार सिंह को गोपालगंज का एसडीओ बनाया गया है, जबकि पूर्व में सदर एडीओ रह चुके संजय कुमार निराला फिर से मधेपुरा के
सदर एसडीओ बनाए गए हैं. इसी तरह
उदाकिशुनगंज के एसडीओ मुकेश कुमार साहू दरभंगा के एसडीओ हुए और पूर्व में
उदाकिशुनगंज में रह चुके मुकेश कुमार फिर से उदाकिशुनगंज के एसडीओ बनाए गए हैं.
बिहार
सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्यां 12 प० (मू० को०) 5002/2015
सा० प्र०-6861 दिनांक 12.05.2015 के अनुसार बिहार भर के कुल 93 बिहार प्रशासनिक
अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. (नि० सं०)
बदले गए मधेपुरा के दोनों एसडीओ: संजय निराला होंगे नए सदर एसडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 12, 2015
Rating:

No comments: