मिली
जानकारी के अनुसार अभी देर शाम मुरलीगंज से कलेक्शन कर ऑटो से लौटी रहे सिंहेश्वर
के व्यवसायी राणा कुमार से अज्ञात आधे दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख
रूपये लूट लिए. घटना मुरलीगंज थाना के जीतपुर में भर्राही बॉर्डर के पास एनएच 107
पर घटी है.
बताया
गया कि तीन मोटरसायकिल पर छ: हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो को रूकवा कर व्यवसायी
राणा कुमार को जान से मारने की धमकी देकर आज तगादा से जमा किये डेढ़ लाख रूपये लूट
लिए. घटना भले ही मुरलीगंज थाना की बताई जा रही है पर भर्राही ओपी अध्यक्ष एकरार
अहमद खान ने मौके पर तुरंत ही पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी थी. लूट की घटना के बाद
इलाके में दहशत का माहौल था.
अभी-अभी: मुरलीगंज और भर्राही बॉर्डर पर व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2015
Rating:

No comments: