मधेपुरा में दुस्साहस का परिचय देते हुए
कल देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार पर लूट की नीयत से गोली चला दी. गोली
युवक के कमर में लगी और युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. 
मिली जानकारी के अनुसार
कल देर शाम अपने ससुराल बिहारीगंज से मुरलीगंज गोशाला चौक के निकट का रहने वाला नीतीश
कुमार नामक युवक जैसे ही बभनगामा के पास पहुंचा, अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटने
की नीयत से युवक पर गोली चला दी. कमर में गोली लगने के बावजूद नीतीश वहाँ से भाग निकला.
घंटों बाद पहुची पुलिस मौके पर पहुंची, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे.
स्थानीय लोगों के सहयोग
से नीतीश कुमार को मधेपुरा के निजी अस्पताल भेजा गया जहाँ युवक का इलाज चल रहा है.
ससुराल से लौट रहे युवक को गोली मारकर किया घायल 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 09, 2015
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 09, 2015
 
        Rating: 


No comments: