|दिव्य प्रकाश|08 मई 2015|
मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखंड के नियोजित शिक्षकों
ने वेतनमान की मांग को लेकर थाली पीटकर अपनी अपनी पीड़ा का प्रर्दशन किया.
मौके
पर बिहारीगंज प्रखंड के संयुक्त सचिव संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि हम सभी बार बार
सरकार पर विश्वास कर अपना हड़ताल वापस ले लेते हैं पर बाद में सरकार शिक्षकों के साथ
धोखा कर उसे ठगने का काम करती है. इसलिए इसबार जबतक सरकार के द्वारा लिखित आश्वासन
नहीं देती है, तबतक हड़ताल जारी रहेगा. संघ के नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ हमें दूसरों
के संगठन से कोई लेना देना नहीं हैं हमें सिर्फ अपना व अपने साथी संगठनों का ध्यान
व ख्याल रखना है, कि वे दिग्रभमित न हो. हमारी एकता व अखंडता
वेतनमान तक जारी रहेगी.
बाद में शिक्षकों ने थाली बजाते हुए
प्रखंड संसाधन केन्द्र से निकलकर प्रखंड कार्यालय
तक अपनी पीड़ा का प्रर्दशन किया. इस मौके पर शिक्षक संजय कुमार, संतोष कुमार, नीतेष मंडल, शिवराज राणा, परमानन्द यादव, मोतीलाल मंडल, संतोष कुमार, समेत कई दर्जन शिक्षकों
ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
शिक्षकों ने थाली पीट किया पीड़ा का प्रर्दशन: कहा लिखित आश्वासन तक रहेगा हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2015
Rating:

No comments: