मधेपुरा जिला और प्रखंड के बुधमा-भदौल पंचायत
में वार्ड संख्या 07 आज जिस तरीके से एक युवक की मौत हुई उसके
बारे में अधिकानाश लोग कल्पना भी नहीं कर पाते हैं.
22 वर्षीय भवेश कुमार मेहता की मौत उस समय अचानक
घर के बिजली के चपेट में आने से हो गई जब वह बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रहा था.
ग्रामीणों का कहना है कि बोर्ड में चार्जर लगते समय अचानक चार्जर फट जाने से युवक बिजली
के चपेट में आ गया और युवक की मौके पर मौत हो गयी.
पंचायत की सरपंच रामदुलारी देवी ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना भर्राही ओपी को दे जा चुकी है और बिजली विभाग से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.
पंचायत की सरपंच रामदुलारी देवी ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना भर्राही ओपी को दे जा चुकी है और बिजली विभाग से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.
युवक की अकस्मात मौत
से घर तथा गाँव में मातम का माहौल था.
मोबाईल चार्जर फटने से युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2015
Rating:
No comments: