बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय परिसर में आज अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद् के दर्जनों छात्रों ने अपने हाथों में लालटेन और टॉर्च
लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को ढूँढा.
अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा के छात्र इस बात से रंज थे कि विश्वविद्यालय में
छात्रों की समस्याएं जस की तस है और मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डा० विनोद कुमार
महीने में 25 दिन मधेपुरा से बाहर ही रहते हैं. छात्रों का कहना था कि
विश्वविद्यालय की प्रगति काफी धीमी है. विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल अबतक नहीं
बन पाया है और ऐसे में वीसी का अधिकतर गायब रहना छात्र हित में नहीं है. छात्र
नेता सुग्रीव कुमार का कहना था कि छात्रों के पैसे पर कुलपति एशोआराम की जिंदगी जी
रहे हैं और यहाँ प्रतिदिन छात्र समस्याओं के कारण यहाँ से रोकर जाते हैं.
अभाविप के
बैनर तहत छात्र आज ‘वीसी
खोजो’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय
के परिसर में घूम-घूमकर नारे लगा रहे थे.
दिन में लालटेन और टॉर्च जलाकर छात्रों ने खोजा कुलपति को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2015
Rating:

No comments: