मधेपुरा
टाइम्स के पांच वर्ष पूरे होने पर जहाँ जिले के सभी बड़े अधिकारियों, शिक्षाविदों
और कई जनप्रतिनिधियों ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है, वहीँ मधेपुरा के
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी, सुपौल सांसद रंजीत रंजन तथा युवा शक्ति
परिवार की ओर से मधेपुरा टाइम्स की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक
मुद्दों को मधेपुरा टाइम्स संकीर्णता, भय, लोभ, घृणा, ईर्ष्या और क्रोध से ऊपर
उठकर उठाती है और आप लोगों की अच्छी सेवा कर रहे हैं. मधेपुरा के सम्मान और कोसी
के अवाम के लिए आप जाति-धर्म-मजहब से ऊपर उठकर जिन मुद्दों को उठाते हैं उसके लिए
आप बधाई के पात्र हैं.
मधेपुरा सांसद ने कहा कि आप इसी तरह
निर्भीकता से गरीबों, कमजोरों और किसानों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाते रहें. आज
आप कोसी में हैं, कल पूरे बिहार में हों, यही हमारी कामना है.
(सुनें क्या
कहा मधेपुरा सांसद ने, यहाँ क्लिक करें)
(नि० सं०)
'आज आप कोसी में हैं, कल पूरे बिहार में होंगे': सांसद पप्पू यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2015
Rating:
No comments: