|प्रेरणा किरण|03 फरवरी 2014|

जिलाधिकारी
के निर्देश पर महादलितों के बीच जमीन का पर्चा वितरित करते हुए जिलाधिकारी श्री
मीणा ने कहा कि मैं इस सेवा में ही ग़रीबों और नि:सहाय व्यक्तियों को बसाने और
संवारने ही आया था परन्तु माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर आपलोगों के घरों को
मुझे हटवाना पड़ा था, परन्तु अब अपने वादे के अनुसार मैं आप सबों को फिर से बसाने
का भी काम कर रहा हूँ. आपलोगों की हरेक समस्या का समाधान किया जाएगा. जिलाधिकारी
ने लोगों से शराब छोड़ने का भी आग्रह किया.
मौके पर
उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एसडीओ दीपक साहू ने नाथनगर इटहरी को गोद लेने की भी घोषणा
की.
जिलाधिकारी ने पूरा किया वादा: बसाये जा रहे 51 घर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2015
Rating:

No comments: