डा० ‘मेजर’ उपेन्द्र नारायण मंडल भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं पर
मधेपुरा के बुद्धिजीवियों की यादों में उनका नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा.
गत 29
जनवरी को डा० ‘मेजर’ उपेन्द्र नारायण मंडल के निधन
के बाद आज तुनियाही मधेपुरा के रघुनन्दन प्रसाद मंडल डिग्री महाविद्यालय में उनके
सम्मान में रखे गए श्रद्धांजलि सभा में विद्वानों और बुद्धिजीवियों की भीड़ उमड़
पड़ी. रघुनन्दन प्रसाद मंडल डिग्री महाविद्यालय तुनियाही मधेपुरा तथा रघुनन्दन
प्रसाद मंडल इंटर महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सह अध्यक्ष स्व० डा० ‘मेजर’ उपेन्द्र नारायण मंडल की तस्वीर
पर लोगों ने फूल चढाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
मौके पर
पूर्व सांसद डा० रामेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’, विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, डा० जयकृष्ण मेहता, डा०
विश्वनाथ विवेक, डा० अशोक कुमार, प्रो० बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सत्यजीत यादव,
पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला समेत कई दर्जन लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित की.
मेजर साहब की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी विद्वानों और बुद्धिजीवियों की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2015
Rating:
No comments: