मधेपुरा के महान समाजवादी चिन्तक भूपेंद्र नारायण
मंडल की जयंती पर आज मधेपुरा के बी० एन० मंडल स्टेडियम में मौजूदा परिदृश्य में ‘विचार और व्यक्तित्व का संकट’ विषय पर मंडल संसद का आयोजन
किया गया.
संस्था
बागडोर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बिहार के वित्त मंत्री
बिजेन्द्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद दिनेश चन्द्र यादव थे और मुख्य अतिथि के रूप
में राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव मौजूद थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता
कुलपति डॉ० विनोद कुमार ने किया और सञ्चालन ई० संतोष यादव, संयोजक, बागडोर कर रहे
थे.
मौके पर
इनके अलावे विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ० एजाज अली,
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश समेत कई अन्य बुद्धिजीवियों ने भी विषय पर अपने विचार
रखे.
‘भूपेंद्र नारायण मंडल’ की जयंती पर मंडल संसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2015
Rating:
B.N. Mandal ji ko mera saat saat naman
ReplyDeleteऐसे सफल और प्रसांगिक आयोजन के लिए "बागडोर " के सभी आयोजक साथियों और मधेपुरा के प्रबुद्ध लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया !
ReplyDeleteमौजूदा दौर के राजनीती में "राज" प्रमुख और "निति" गौण हो गया है,जहाँ विचार और व्यक्तित्व का गहरा संकट है, ऐसे में मंडल जी का व्यक्तित्व और विचार बहुत हीं प्रासांगिक हो जाता है !
ऐसे सफल और प्रसांगिक आयोजन के लिए "बागडोर " के सभी आयोजक साथियों और मधेपुरा के प्रबुद्ध लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया !
ReplyDeleteमौजूदा दौर के राजनीती में "राज" प्रमुख और "निति" गौण हो गया है,जहाँ विचार और व्यक्तित्व का गहरा संकट है, ऐसे में मंडल जी का व्यक्तित्व और विचार बहुत हीं प्रासांगिक हो जाता है !
इसी आदर्शबोध को सीने में लेकर हमारे पूर्वज अनजाने रास्ते पर अमृत की खोज में यात्रा शुरू किये थे, हमें भी उसी आदर्शबोध को सुदृढ़ कर खुद को उन्नत करना होगा । पुराने लोगों के चले जाने से आये सूनेपन को भरना होगा; देर करने की गुंजाइश नहीं है, जल्द करना होगा
ReplyDelete