राज्य भर में चल रही इन्टरमीडिएट का चौथा दिन भी आज
मधेपुरा में शांतिपूर्ण रहा. हालाँकि कई केन्द्रों पर अभिभावकों को पुलिस दिन भर
खदेड़ती नजर आई, पर अफरातफरी की स्थिति में केन्द्रों पर अभिभावकों की चल नहीं पाई.
उधर परीक्षा कक्ष में भी दंडाधिकारियों की लगातार उपस्थिति बनी रही.
बताया
गया कि आज की परीक्षा के दौरान कदाचार में मदद करने के प्रयास में मधेपुरा पुलिस
ने दो अभिभावकों को धर दबोचा जिन्हें बाद में आर्थिक दंड देकर छोड़ा गया. जिला
मुख्यालय में एस.एन.पी.एम. हाई स्कूल की स्थिति आज भी अन्य दिनों की तरह बदतर रही.
इसी केन्द्र पर से दो अभिभावकों को गिरफ्तार भी किया गया.
मधेपुरा
में बेशर्म अभिभावकों को किस तरह पुलिस खदेड़ती है, वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण: दो अभिभावकों को जुर्माना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 24, 2015
Rating:
No comments: