मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के कॉंग्रेस प्रखंड
कार्यालय पर से कॉंग्रेस पार्टी ने अपना ‘विवादास्पद’ झंडा उतार लिया है.
बताया
जाता है गत गणतंत्र दिवस को प्रखंड कॉंग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के
बाद चौसा के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम में राष्ट्रीय झंडा उतारने के बाद कॉंग्रेस
का एक झंडा टांग दिया था जिसपर ‘हाथ’ का उल्टा निशान था. इसी 30 जनवरी को मधेपुरा टाइम्स ने इस
झंडे पर चौसा के लोगों की प्रतिक्रियाएं प्रकाशित की थी. लोगों ने झंडे पर जम कर
चुटकी ली थी.
माना
जाता है कि बढ़ते विवाद को देखते हुए कॉंग्रेस ने ‘उलटे हाथ वाले’ पार्टी के झंडे को उतार लिया है.
फजीहत के बाद कॉंग्रेस ने उतारा अपना झंडा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2015
Rating:

No comments: