
वार्ड
नं. 6 में ज्वाला प्रसाद यादव के लॉज में बेल्ट को फांसी का फंदा बनाकर लटके छात्र
के कमरे से मिले कागजातों के आधार पर उसका नाम विमल कुमार (22 वर्ष) पिता मदन
चौधरी घर- बिशनपुर बाजार, थाना- कुमारखंड, जिला मधेपुरा बताया जाता है. बताया गया
कि छात्र गत 17 नवंबर को इस लॉज में रहने आया था और वह एम. ए. का छात्र था.
घटना की
जानकारी मिलते ही मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुँच गए थे. मामले
की जांच जारी है. जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा और वजह का पता चल
पायेगा. परन्तु इस घटना के बाद इलाका सन्न है.
मधेपुरा शहर में छात्र ने की आत्महत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2015
Rating:

No comments: