मधेपुरा के 36वें एसपी के रूप में आईपीएस आशीष भारती
ने योगदान कर लिया है. कल अपराह्न में योगदान करने के बाद युवा आईपीएस अधिकारी ने
आज गणतंत्र दिवस समारोहों में भी भाग लिया.
07
दिसंबर 1986 को जन्मे आशीष भारती वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. भारतीय
पुलिस सेवा में इनकी नियुक्ति 19 दिसंबर 2011 को हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार
इससे पूर्व आईपीएस आशीष भारती मुजफ्फरपुर (पूर्वी) में एएसपी और बीएमपी के
कमांडेंट की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं.
मधेपुरा
के इससे पूर्व के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह के स्थानातरण के बाद आशीष भारती
को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
(नि० सं०)
मधेपुरा में नए युवा एसपी आशीष भारती ने किया योगदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2015
Rating:

No comments: