“इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी थे काम के’.
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना में पदस्थापित
दारोगा के० के० चौधरी को ‘दूसरी औरत’ के मुहब्बत ने घाटे में डाल दिया है और फिलवक्त पुलिस डिपार्टमेंट
ने उन्हें काम का नहीं रखा है. दारोगा जी को मधेपुरा एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
मिली
जानकारी के अनुसार दारोगा जी की करतूत पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है
और दारोगा को अपने यहाँ हाजिर होने को कहा है. राज्य महिला आयोग द्वारा संज्ञान
लेकर आगे की कार्यवाही करने की सूचना एसपी कार्यालय को मिलने के बाद दारोगा के०
के० चौधरी को निलंबित कर दिया गया है.
सवाल
उठता है दारोगा जी ‘परनारी’ के प्यार में इतने जिद्दी क्यों
हो गए हैं? क्या उन्हें अपनी पत्नी और अपने बच्चों का दर्द महसूस नहीं होता है?
विवाहेत्तर सम्बन्ध के मामले समाज में बढ़ते जा रहे हैं और इसका समाधान फिलहाल कहीं
नजर नहीं आता.
(नि० सं०)
‘इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया’: ‘दूसरी औरत’ के साथ रहने वाला दारोगा सस्पेंड
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2015
Rating:

No comments: