
रालोसपा
के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने कहा कि लगभग तीन करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन
निर्माण में संवेदक और विभागीय अभियंता की मिलीभगत से घटिया निर्माण सामग्री का
प्रयोग किया जा रहा है. लोगों को न तो इस भवन निर्माण के प्राक्कलन व् नक्शा की ही
जानकारी दी जा रही है और न ही इसमें मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग किया जा रहा
है.
श्री
जोशी ने घैलाढ़ तथा गम्हरिया प्रखंड के कई गाँव की बिजली समस्या को भी उठाया. भवन
निर्माण में गडबड़ी के आरोप के बावत बिजली एसडीओ जयनारायण कुमार ने मधेपुरा टाइम्स
को बताया कि शिकायत से उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाएगा.
तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप: रालोसपा का धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2015
Rating:

No comments: