कभी कुख्यातों का बसेरा रहा मधेपुरा जिले के कुमारखंड
प्रखंड अंतर्गत टेंगराहा सिकियाहा पंचायत
में टेंगराहा ओपी का उद्घाटन मधेपुरा के पुलिस
अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने आज विधिवत फीता काटकर किया.

उदघाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक
ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा मे हमेशा से सहयोग करती आई है और करती रहेगी. किसी तरह की
कठिनाई मे हमलोग हरसंभव मदद करने की कोशिश करेंगे. उन्होने बताया कि किसी भी तरह की
कठिनाईयों की आप मोबाईल पर ही हमें सूचना दे सकते हैं, आपको मधेपुरा जाने की जरूरत
नही है. आप किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, पुलिस को अपना मित्र समझें. समाज
को एकजुट बनाकर रखें. एसपी श्री सिंह ने लोगों को समझते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों
मे ना उलझें. यहां के विकास के लिए हमलोग जितना भी सहयोग हो सके, उसे करने के लिए हमेशा तत्पर
रहेंगे.
मौके पर उपस्थित उपप्रमुख पार्वती
देवी ने कहा कि हमारे गांव के विकास के लिए पुलिस अधिक्षक हमारे बीच आए हैं. हमलोग
उनका सहयोग करें तभी हमलोगों का विकास हो सकता है. मौके पर मुखिया तेतरी देवी,
प्रखंड विकास पदाधिकारी
सियाराम पासवान, कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार, भतनी ओपी अध्यक्ष जटाशंकर
खान, बुच्चो
सरदार, पूर्व
मुखिया प्रदीप यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, कुसुमलाल सरदार, अशोक प्रसाद यादव,
बहादुर सरदार एवं अन्य
सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
पूर्व डकैतों के गाँव टेंगराहा में एसपी ने किया ओपी का उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2014
Rating:

No comments: