‘नहीं हैं मधेपुरा में लड़कियां सुरक्षित, डर लगता है’, कहा मधेपुरा की दर्जनों छात्राओं ने: निर्भया की याद में (2)
“जब हम कहीं जाते हैं तो लड़के पीछा करते हैं और मौका पाकर
कमेन्ट पास करते रहते हैं. शाम के बाद बाहर निकलने पर डर लगता है. कॉलेज जाओ या
मार्केट जाओ, कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हूँ. ट्यूशन जाने के समय लड़के पीछा
करते हैं और हमारे ड्रेस पर कमेन्ट करते हैं. वैसे तो मधेपुरा हो या कोई और जगह
कहीं भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. मधेपुरा में कोई भी लड़की सुरक्षित नहीं है.”
मधेपुरा
टाइम्स ने जब आज मधेपुरा की प्रसिद्ध कम्प्यूटर संस्था समिधा ग्रुप में दर्जनों
छात्राओं से एक ही सवाल किया कि मधेपुरा में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं तो करीब
सबों ने कहा कि नहीं है मधेपुरा में लड़कियां सुरक्षित. बाहर निकलने पर उन्हें होती
है उचक्कों से भारी परेशानी. कई लड़के उनका पीछा करते हैं और उन्हें देखकर
अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.
लड़कियों
का कहना था कि पुलिस की सघन गश्ती होनी चाहिए ताकि हम सुरक्षित रह सकें.
आप खुद
सुनिए इस वीडियो में क्या कहा लड़कियों ने, यहाँ
क्लिक करें.
(वि० सं०)
‘नहीं हैं मधेपुरा में लड़कियां सुरक्षित, डर लगता है’, कहा मधेपुरा की दर्जनों छात्राओं ने: निर्भया की याद में (2)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 16, 2014
Rating:

No comments: