शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग: लाखों का नुकसान

|दिव्य प्रकाश|09 दिसंबर 2014|
शॉर्ट सर्किट से लगी एक आग ने एक दुकान की लाखों की संपत्ति जला कर राख कर दी. हालाँकि रात में लगी आग का पता दुकान मालिक को लग गया और फिर आग पार काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया वर्ना नुकसान इससे भी बहुत ज्यादा हो सकता था.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के बिहारीगंज मुख्य बाजार स्थित आदित्य फैशन रेडीमेड की दूकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति समेत नगदी जलकर राख हो गए.
       घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए पीड़ीत दुकान मालिक रजनीश राज ने बताया कि रात्रि के लगभग 10 बजे उनके पड़ोसी ने उनके दुकान में आग लगने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही रजनीश दौड़ कर दुकान गए और फ़ौरन दूकान का शटर खोल कर लोगों की मदद से आग पर काबू पाया,  लेकिन तबतक लाखों की संपत्ति जल चुकी थी. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बतया जाता है. रजनीश के अनुसार दुकान में रखी फैंसी ड्रेसेज, जींस, जैकेट तथा अन्य कपड़ों के साथ नगदी 50 हजार रुपये भी जल गए.
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग: लाखों का नुकसान शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग: लाखों का नुकसान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.