कुहासे और ठंढ ने पूरे जिले को अपनी आगोश में ले
लिया है. आज भी दिन भर मौसम सर्द रहा और अधिकाँश लोग घर में दुबके रहे.
जिला
प्रशासन ने इस बार ठंढ की शुरुआत होने के साथ ही अपनी तैयारी करनी शुरू दी. जिला
प्रशासन की तरफ से आज जिला मुख्यालय के कई जगह अलाव जलवाये गए जिसमें हाथ सेंककर
लोग ठंढ से निजात पाने के प्रयास में थे.
बस
स्टैंड के पास अलाव जलवाते मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने जानकारी देते
हुए बताया कि बढ़ते ठंढ को देखते जिला प्रशासन सतर्क हो चुकी है और उनकी कोशिश है
कि जिले के गरीब लोगों को ठंढ से प्रशासन राहत दिला सके.
ठंढ का कहर बढ़ा, प्रशासन ने जलवाया अलाव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2014
Rating:
No comments: