एक मासूम बच्चे की वजह से एक माँ की जान चली जायेगी
ऐसा शायद कोई नहीं सोच सकता है. पर चार दिन से धुरगाँव की जली महिला ने आखिरकार
सदर अस्पताल मधेपुरा में आज दम तोड़ दिया.
मृतका
के पति हरेराम ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी गोद में बच्चा लेकर डिबिया
में तेल भर रही थी उसी समय डेढ़ वर्षीय बेटे ने गोद से ही पैर चला दिया और फिर सारा
तेल उसकी साड़ी पर बिखर गया और फिर उसमें आग लग गई. घर के लोगों ने लाख बचाने का
प्रयास किया पर महिला काफी जल चुकी थी. आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल में
भर्ती कराया गया पर चार दिनों के बाद आज महिला की साँसें आखिरकार उसका साथ छोड़ गई.
बच्चे की ठोकर से डिबिया माँ के शरीर पर गिरा, जलकर मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2014
Rating:

No comments: