किसी ने मनुष्य की मूल आदत के बारे में कहा है कि
यदि उसे आश्रय दे दो तो वह सर पर जा चढ़ेगा.
कुछ ऐसा ही है मधेपुरा जिला
मुख्यालय में समाहरणालय से पूरब वेदव्यास महाविद्यालय, रेड क्रॉस एवं पुस्तकालय
भवन के आसपास. यहाँ कई परिवार सरकार की जमीन को अतिक्रमित कर दशकों से रह रहे हैं. इधर
जब उन जमीनों को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया
तो अब अतिक्रमणकारी हंगामा के मूड में आ गए हैं.
आज दर्जनों महिलाओं ने समाहरणालय के सामने जमकर हंगामा किया और
टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. महिलाओं का कहना था कि प्रशासन पहले हमें
रहने के लिए घर मुहैया कराएँ उसके बाद यहाँ की जमीन खाली करने को कहे. महिलाओं का
कहना था कि ये मोदी की सरकार है और हमें इस तरह आप भगा नहीं सकते हैं. हम सर कटा
सकते हैं लेकिन सर झुका नहीं सकते.
प्रदर्शन की खबर पाते ही मधेपुरा
के सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा
कर जाम को हटवाया.
वीडियो में सुनें महिलाओं का
आक्रोश, यहाँ क्लिक करें.
अतिक्रमण हटाने के प्रशासन के प्रयास का अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध: प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2014
Rating:

No comments: