कभी मधेपुरा सदर के लोकप्रिय थानाध्यक्ष और सुपौल में इन्स्पेक्टर के पद पर रहे रामसहाय राय हुए सेवानिवृत: कहा, ‘कोसी की धरती में है गजब की उर्जा’
संघ परिवार
द्वारा जो आज सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी है. यह विदाई ने मुझे समाज की और भी जिम्मेदारी बढा दी है. मैं इनलोगों के सम्मान का आभारी हूं. यह बातें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामसहाय राय के ने रविवार को संघ
परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कोसी की धरती में गजब का उत्साह व उर्जा है तीनों जिले के
विभिन्न थानों में सोलह साल बीत गये पता भी नहीं चला. कहा कि सेवानिवृत के बाद भी मैं किसी न किसी रूप से समाज से जुडा रहूंगा और
कोसी के जनता के बीच रहूंगा. स्वयंसेवकों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि हर
इंसान में इच्छा शक्ति होनी चाहिए चाहे वो किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो. लोहिया नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह
में संघ परिवार के लोगों द्वारा श्री सहाय को मिथिला परंपरा के अनुरूप फूल माला,पाग व शॉल देकर विदाई दी गयी. इस मौके पर संघ
की और से प्रचारक मिथिलेश कुमार, विकास चौधरी, अशोक कुमार, धर्म जागरण मंच के प्रदीप जायसवाल, विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख सीके
झा, भाजपा के सुरेंद्र नारायण पाठक, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीशचंद्र
ठाकुर, अभाविप के प्रांतीय सदस्य सुमन झा सहित सैकडों स्वयंसेवक उपस्थित थे. इस मौके पर वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को विस्तार से रखा.
कभी मधेपुरा सदर के लोकप्रिय थानाध्यक्ष और सुपौल में इन्स्पेक्टर के पद पर रहे रामसहाय राय हुए सेवानिवृत: कहा, ‘कोसी की धरती में है गजब की उर्जा’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2014
Rating:


No comments: