
गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते
हुए शरद यादव ने कहा कि इस गांव का नाम मुझे अच्छा लगा इसलिए इसी गांव को गोद लिया
हूं. वैसे सभी गांव अच्छे ही है. अगर ईमानदारी से काम होगा तो जरूर अपने मकसद पाने
में कामयाब होगा. शरद यादव ने कहा कि आजादी
मिली पर 68 साल बाद भी विकास नहीं हो सका. तमाम योजनाओं में लूट-खसोट होती रही है. आज समाज
में जो गरीब लोग हैं वहीं सबसे अधिक नशे का शिकार हो रहे हैं. इस योजना से लोगों में
जागरूकता आएगी.
उन्होंने कहा कि जात-पात शादी-विवाह में होती है. लेकिन आज उसका
उपयोग विकास व वोट में हो रहा जो समाज के लिए खतरे की घंटी है. मौके पर इस मौके पर
स्थानीय लोक गायिका रेखा यादव ने एक से बढकर एक लोकगीत गाकर स्वागत किया.
जात-पात शादी-विवाह में होता है पर विकास व वोट में जात-पात समाज के लिए खतरे की घंटी: शरद यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2014
Rating:

No comments: