पप्पू यादव से किशोर कुमार मुन्ना, जिप अध्यक्षा, मुख्य पार्षद और एसपी से एसडीओ तक की शिरकत: सभी अखबार व टीवी चैनल के पत्रकार झूम कर नाचे: परिणय सूत्र में बंधे टाइम्स रिपोर्टर
बीती रात संपन्न हुए एक विवाह समारोह में
जहाँ इलाके
के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की वहीँ मधेपुरा के कई उच्चाधिकारी भी समारोह में पहुँच
कर नव-दम्पति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मधेपुरा टाइम्स के लोकप्रिय
पत्रकार मुरारी कुमार सिंह बीती रात परिणय सूत्र में बंधे तो सांसद पप्पू यादव, पूर्व
विधायक किशोर कुमार मुन्ना, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य सह राजद नेता डा० अशोक
कुमार, जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी, मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद विशाल
कुमार बबलू, मुरलीगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, मुरलीगंज के
वार्ड पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ, बसपा नेता गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव,भाजयुमो के बिहार प्रदेश
कार्यसमिति सदस्य लुकमान अली, मधेपुरा के भाजपा पंचायती राज
जिलाध्यक्ष आभाष आनंद झा, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव समेत कई दर्जन जनप्रतिनिधियों
ने समारोह में हिस्सा लिया और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
वहीँ
मधेपुरा के एसपी आनंद कुमार सिंह, एसडीओ बिमल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी उदयकृष्ण
यादव, इन्स्पेक्टर नवीन कुमार सिंह समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने भी समारोह
में हिस्सा लेकर समारोह को और भव्य बना दिया.
समारोह
की सबसे खास बात मधेपुरा के करीब सभी पत्रकारों की उपस्थिति थी और सबने एक पत्रकार
की शादी को नाच-गाने से और भी खास बना दिया. दैनिक हिन्दुस्तान के अमिताभ, सुभाष
सुमन, संजय परमार, जागरण के प्रदीप कुमार झा, डा० सुलेन्द्र, पृथ्वीराज यदुवंशी,
सुभाष चंद्रा, मुकुल वर्मा, प्रभात खबर के रवि, राष्ट्रीय सहारा के धीरेन्द्र
निराला, जी न्यूज के शंकर सुमन, सहारा टीवी के रूद्र नारायण, ईटीवी के तुरबसु,
आर्यन टीवी के ओमप्रकाश, कशिश न्यूज के राजीव रंजन आदि की उपस्थिति से समारोह सुखद बना.
अद्भुत और सुखद थे ये दृश्य: पर मुरारी और अंजलि के परिणय सूत्र में बंधने का गवाह बने मधेपुरा के पश्चिमी बाय पास
स्थित अंजलि के निवास और विवाह स्थल पर जो सबसे सुखद दृश्य देखने को मिला वो था अलग-अलग दल
और विचारधारा के जनप्रतिनिधियों का एक टेबुल पर बैठकर भोजन ग्रहण करना. एक तरफ जहाँ राजद के
सांसद पप्पू यादव के साथ सपा के ध्यानी यादव
बैठकर खाना खा रहे थे तो दूसरी
तरफ अलग-अलग राजनैतिक विचारधारा से जुड़े भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना, जिला परिषद्
अध्यक्षा मंजू देवी और नगर पंचायत अध्यक्षा सर्जना सिद्धि साथ एक ही टेबुल पर
भोजन ग्रहण कर रहे थे. इनका आपस में हाल-चाल पूछना और बातें करना कोसी की राजनीति
के लिए एक सुखद सन्देश यह दे रहा था कि जनप्रतिनिधियों के बीच विचारधारा की लड़ाई
भले ही हो, पर मानव से मानव का प्रेम और उसके प्रति आदर कोसी के लोगों के संस्कार
में ही निहित है.

पप्पू यादव से किशोर कुमार मुन्ना, जिप अध्यक्षा, मुख्य पार्षद और एसपी से एसडीओ तक की शिरकत: सभी अखबार व टीवी चैनल के पत्रकार झूम कर नाचे: परिणय सूत्र में बंधे टाइम्स रिपोर्टर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2014
Rating:

मुरारी अंजलि परिणय सूत्र में बंधे . इनकी जोड़ी सलामत रहे मैं इनकी उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना करता हूँ.....संजय परमार पस्तपार सहरसा
ReplyDeleteमुरारी एवं अंजलि जी को नव जीवन की अनेकों-अनेक बधाई ईश्वर आपकी नव जीवन को मंगलपूर्ण बनाते हुए नई उचाई दे ! -amit kumar gautam
ReplyDelete