|नि० सं०|01 नवंबर 2014|
मधेपुरा न्यायालय परिसर में आज एक कैदी के द्वारा
अपने ही अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है.
बताया
जाता है कि एक न्यायालय में गवाही न हो पाने के कारण उत्तेजित दहेज हत्या में जेल
में बंद कैदी ने अपने अधिवक्ता को ही इसके लिए जिम्मेवार ठहराते हुए उनके साथ
दुर्व्यवहार किया. हालाँकि शंकरपुर थाना के फ़ौज में सर्विस करने वाले कैदी गणेश
कुमार सिंह ने बाद में अपने व्यवहार के लिए अधिवक्ता से माफी भी मांगी.
उधर
सम्बंधित अधिवक्ता ने कहा कि जिस कोर्ट में उक्त कैदी से सम्बंधित गवाही होनी थी
उसके पदाधिकारी आज अवकाश में थे जिसके कारण गवाहों को लौटना पड़ा. इसी बात से
आक्रोशित कैदी ने सिस्टम के खिलाफ उलजुलूल बोलना शुरू किया. उन्होंने सिर्फ कैदी
को समझाया था.
कोर्ट परिसर में कैदी ने किया अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2014
Rating:

No comments: