बीती रात 08:25 बजे मुरलीगंज के लोगों के लिए खुशी
की रात थी. एक तो दीवाली, दूसरा छ: साल से देख रहे सपने का काफी हद तक पूरा होना. मुरलीगंज
बनमनखी रेलखंड पर दीपावली के रोज से मुरलीगंज बनमनखी के बीच दो जोड़ी पैसेंजर
गाड़ियों का परिचालन विस्तार किया गया.
गुरूवार की रात मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से 08:25 बजे
पैसेंजर ट्रेन बनमनखी के लिए रवाना हुआ. इस दौरान स्टेशन परिसर में मुरलीगंज के जनप्रतिनिधि
एवं गैर सरकारी संगठन के लोगो ने भव्य स्वागत कर रेलगाडी को बनमनखी के लिए रवाना किया.
मौके पर नगर पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने कहा कि रेल परिचालन
का विस्तार बनमनखी तक होने से इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हुआ है. श्री बौआ
ने जानकारी देते हुए बताया कि खास कर मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी एवं आस पास के गाँव के लोगो
को इस शुभ घड़ी का छः वर्षो से इन्तजार था. उन्होने कहा कि हम सब लोग एक जुट होकर रेल
मंत्री से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द पुर्णियां तक रेल परिचालन का विस्तार किया जाए.
मौके पर मुरलीगंज स्टेशन प्रबंधक उपेन्द्र भगत,
युवा शक्ति प्रखंड
अध्यक्ष प्रशांत यादव, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, वार्ड पार्षद सह राजद नगर
अध्यक्ष शलेन्द्र कुमार कालेन्द्र, नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद सुनील मंडल, शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधी
विश्वजीत कुमार, युवा शक्ति के नगर अध्यक्ष डिम्पल पासवान, लाल बहादुर यादव, समाज सेवी टीपु यादव,
जयजय राम यादव,
संजीव पहलवान,
चन्दन कुमार,
बबलु यादव,
सुमन कुमार,
बावू साहब,
मुकेश यादव,
विकास कुमार,
दिपो यादव,
गणेश कुमार,
सहित अन्य लोगो ने
भी रेल परिचालन का स्वागत किया.
6 साल के बाद मुरलीगंज से बनमनखी चली ट्रेन: भव्य स्वागत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2014
Rating:

No comments: