|डिक्शन राज|30 अक्टूबर 2014|
दिन भले छठ का हो और एक घटना में भले ही एक 16
वर्षीया लड़की की मौत छठ के घाट पर डूब कर हो गई हो, पर इस दुर्घटना को छठ से जोड़कर
नहीं देखा जा सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक गम्हरिया
थानान्तर्गत भेलवा गाँव में छठ के समापन के बाद घर पर खाना-पीना खाकर करीब साढ़े नौ
के करीब मौसम कुमारी नाम की लड़की अन्य बच्चों के साथ भेलवा के ही घाट पर स्नान
करने चली गई. पानी में पैर फिसला और मौसम की मौत गहरे पानी में डूब जाने से हो गई.
हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़े और मौसम की लाश को निकाला. हालाँकि मृतका के पिता
श्याम किशोर मंडल उसकी उम्र 18 वर्ष बता रहे हैं जबकि देखने से वह 15-16 साल से
अधिक की नहीं लग रही है.
गम्हरिया में डूबने से एक लड़की की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2014
Rating:

No comments: