|नि० सं०|31 अक्टूबर 2014|
गत 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के आजाद नगर में
सांसद और सिविल सर्जन के द्वारा सील कराया गया चिकित्सक डा० ए० के० आनंद का
क्लिनिक फिर से खुल गया है. बता दें कि सांसद पप्पू यादव के द्वारा मुख्यमंत्री को
सौंपे गये फर्जी डॉक्टरों की सूची में डा० ए० के० आनंद को भी दिखाया गया था. पर
महज दो दिनों के बाद ही चिकित्सक का क्लिनिक खुल गया है.
इस बावत
डा० ए० के० आनंद ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उन्होंने मधेपुरा के सिविल सर्जन को
अपनी दोनों डिग्रियों एमबीबीएस और एमडी से सम्बंधित सर्टिफिकेट सौंप दिया है और
उनकी अनुमति से क्लिनिक दुबारा खोला है. मधेपुरा के सिविल सर्जन डा० एन० के०
विद्यार्थी भी कहते हैं कि उनके द्वारा सर्टिफिकेट्स जमा किए गए हैं.
सांसद द्वारा सील कराया गया डा० ए० के० आनंद का क्लिनिक फिर से खुला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2014
Rating:

No comments: