|नि० सं०|21 सितम्बर 2014|
मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव के फर्जी चिकित्सकों के
विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का समर्थन करते मधेपुरा में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं
ने वीआइपी चौक पर भ्रष्ट डॉक्टरों का पुतला दहन किया. वि० वि० छात्रनेता श्रीकांत
राय के नेतृत्व में छात्र पुतला दहन करते हुए नारे लगा रहे थे, ‘फर्जी डॉक्टर होश में आओ’. इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव
आशीष कुमार ‘पप्पू’ तथा राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात
कुमार ‘मिस्टर’ ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के
अभियान से फर्जी डॉक्टरों को पनाह देने वाले पूंजीपति दलालों में खलबली मच गई है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान में वे सांसद के साथ मजबूती से खड़े हैं.
दूसरी तरफ मुरलीगंज में सांसद राजेश
रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा फर्जी व भ्रष्ट चिकित्सकों एवं पैथोलॉजी वालों के विरूद्ध
चलाया जा रहे अभियान के समर्थन में रविवार को उद्भव एक प्रयास के कार्यकर्ताओं ने काली
पट्टी बांधकर संस्था के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्र के नेतृत्व में फर्जी व भ्रष्ट डॉक्टर
एवं पैथोलॉजी वालों के द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में मोटर साईकिल जुलूस निकाल
कर शहर में प्रदर्शन किया. जुलूस में रोहन मिश्रा, गौतम यादव, राहूल यादव, भाष्कर यादव, अभाष यादव, सुभाष यादव, गुड्डू यादव, श्याम कुमार, मो.समीम, बजरंग भगत, राजा यादव, अनिकेत आदर्श, सुधीर यादव, गौरी शंकर, मनीष, सुनील यादव सोनू,
प्रदीप, पवन पोद्दार, अनिल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता
भी शामिल थे.
मधेपुरा में फिर जलाया फर्जी डॉक्टरों का पुतला तो मुरलीगंज में मोटरसायकिल जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2014
Rating:


No comments: