|मुरारी कुमार सिंह|01 सितम्बर 2014|
जिला मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास की जर्जर
स्थिति पर ऑल इण्डिया स्टूडेंट फेडरेशन की मधेपुरा शाखा ने अब आंदोलन करने का मन
बना लिया है.
एआईएसएफ
के छात्र नेताओं ने कहा है कि 110 छात्रों के इस छात्रावास की समस्याओं का अविलम्ब
निदान किया जाय. एआईएसएफ के अध्यक्ष मो० वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे और सह सचिव
हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कल्याण छात्रावास में शौचालय, बिजली व पानी की
व्यवस्था अत्यंत नाजुक है. छात्रावास का बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण वर्ष
2013 से ही छात्रावास में बिजली की सुविधा नहीं है. यहाँ छात्रावास अधीक्षक को
सम्पूर्ण कार्यभार मिलना चाहिए. छात्र संगठन ने इसके अलावे छात्रावास को अन्य कई
समस्याओं निजात दिलाने की मांग की.
उन्होंने
कहा कि यदि 10 दिनों में छात्रावास की व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं हुई तो एआईएसएफ
क्रमबद्ध आंदोलन की मुहीम छेड़ेगा.
अल्पसंख्यक छात्रावास की स्थिति नहीं सुधरी तो एआईएसएफ करेगा आंदोलन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2014
Rating:
No comments: