गम्हरिया प्रखंड प्रमुख ललिता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा

|डिक्शन राज|03 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के प्रमुख के खिलाफ विरोधियों का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज खारिज हो गया है.
      अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ चार पंचायत समिति सदस्य ही पहुंचे थे जबकि इससे पूर्व कुल 11 पंचायत समिति सदस्यों में से 7 सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव प्रखंड प्रमुख ललिता देवी के खिलाफ लाया गया था.
      आज जब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की तिथि निर्धारित थी तो कुल सदस्यों में से सीएफ चार सदस्य चिकनी पंचायत समिति सदस्य आनंद मोहन, कोरिहार पंचायत समिति सदस्य निर्मला देवी, औराही एकपरहा पंचायत समिति सदस्य कुमारी मीना, ईटवा जीवछपुर पंचायत समिति सदस्य शोभा देवी ही उपस्थित हुए.
      प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अरविन्द कुमार, सीओ अरूण कुमार, गम्हरिया थाना के एसआई आर. के. झा तथा पुलिस बल की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई और कम वोटिंग की वजह से अविश्वास प्रस्ताव खारीज हो गया.
गम्हरिया प्रखंड प्रमुख ललिता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा गम्हरिया प्रखंड प्रमुख ललिता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.