|मुरारी कुमार सिंह|26 जुलाई 2014|
कभी एक दूसरे के लिए जान दे देने का दम भरने वाले जब
आपस में दुश्मन बनते हैं तो वे दुश्मनी भी निभाने में पीछे नहीं रहते.
जिला
मुख्यालय के वार्ड नं. 18 में स्टेट बैंक के पास बीती रात हुई घटना ने भाई-भाई के
सम्बन्ध को शर्मशार कर दिया. बुरी तरह जख्मी मधेपुरा के सदर अस्पताल पहुंचे वैद्य
रामानंद गिरी के पुत्र संजय गिरी ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि रात में करीब 8
बजे उसका छोटा भाई अशोक गिरी उर्फ मिट्ठू गिरी दारू पीकर आया और गालीगलौज करने
लगा. उसने जब मना किया तो मिट्ठू अपने दोस्तों के साथ उसपर चाकू से हमला कर दिया.
छोटा भाई उसका गला काटने का प्रयास कर रहा था, जिससे बचने में उसके सर, गाल और
कंधे पर चाकू के वार लगे.
मामला
पुलिस में जा चुका है.
जिला मुख्यालय में छोटे भाई ने चाकू से किया बड़े भाई पर हमला: लहूलुहान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2014
Rating:
No comments: