|मुरारी कुमार सिंह|11 जुलाई 2014|
कहते हैं मौत के आने का कोई समय निश्चित नहीं होता.
कब किसकी मौत आ जाए कोई नहीं बता सकता.
आज
मधेपुरा जिले में अपने ससुराल जा रहे एक युवक की इस तरह मौत हुई कि अधिकाँश लोग लाश
देखने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके. जिले के चांदनी चौक भीमपुरा मोड के पास ट्रक का
एक पहिया जब युवक के सर पर चढ़ा तो सर चकनाचूर हो गया. युवक का नाम सुनील साह बताया
गया और उसकी उम्र 25 वर्ष के करीब थी. युवक मधेपुरा प्रखंड के शकरपुरा जिया टोला
का रहने वाला था और अपने ससुराल भतखोड़ा जा रहा था. घटना आज करीब चार बजे शाम की है
जब सुनील की मोटरसायकिल को ट्रक (WB 23 G 1153) ने ठोकर मार दी. सुनील का संतुलन बिगड़ गया और वह जैसे ही जमीन पर गिरा, ट्रक
का एक पहिया सुनील के सर पर से चढ़ कर निकल गया.
आसपास
के लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि चालक मौके पर से भाग गया. ट्रक को भर्राही
ओपी परिसर लाया गया है. युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा
लाया गया.
ससुराल जा रहे युवक के सर पर ट्रक चढ़ा: सर हुआ चकनाचूर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2014
Rating:

No comments: