मधेपुरा के राहुल राज ने पाई आईआईटी में अदभुत सफलता

मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं.5 निवासी राहुल राज ने आईआईटी में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है.
      एक माध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे राहुल राज को आइआईटी में ओबीसी श्रेणी में 1868वां रैंक प्राप्त हुआ है. बता दें कि राहुल वार्ड नं.5 के अनिल यादव एवं उषा देवी के इकलौते पुत्र हैं. पिता अनिल यादव परिवहन विभाग में कार्यरत हैं.
      राहुल राज की प्रारंभिक शिक्षा मधेपुरा जिला मुख्यालय के किरण पब्लिक स्कूल से हुई है. केपीएस के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश कहते हैं कि राहुल शुरू से ही मेधावी छात्र था और पढ़ाई के प्रति समर्पित था. राहुल ने किरण पब्लिक स्कूल से दशवीं की परीक्षा उच्च अंकों से प्राप्त करने के बाद पूर्णियां से आई.एस-सी की. राहुल ने राजस्थान के कोटा के रेजोनेन्स इंस्टीट्यूट से आईआईटी की तैयारी की थी. राहुल को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली.
      सफलता अर्जित करने के बाद किरण पब्लिक स्कूल की निदेशिका श्रीमती किरण प्रकाश, प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश, प्राचार्य डा० कुमार तथा अन्य शिक्षकों ने राहुल राज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
(नि.सं.)
मधेपुरा के राहुल राज ने पाई आईआईटी में अदभुत सफलता मधेपुरा के राहुल राज ने पाई आईआईटी में अदभुत सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.