मधेपुरा में रेल दुर्घटना की आशंका से ग्रसित लोगों ने
अब रेल मंत्री की सुबुद्धि के लिए हावन और जाप का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बता
दें कि जिले के मिठाई रेलवे स्टेशन देश का पहला बगैर सिग्नल और दूरभाष का स्टेशन है
और यहाँ से बिना सिग्नल के ही ट्रेन गुजरती है. पहले कई बार स्थानीय लोगों ने रेलवे
विभाग को इसकी सूचना भी दी है, पर अभी तक यहाँ न तो सिग्नल ही लगा है और न ही दूरभाष.
ऐसे में यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
अब देश में लागातार हो रही रेल दुर्घटना
से चिंतित हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों ने किया मिठाई रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री
व रेल मंत्री को सदबुद्धि देने के लिए हवन और जाप किया है. स्थानीय अजीर बिहारी, मो०
शाहमद, अशोक कुमार आदि ने हवन करते बताया कि इस रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी मौत को दावत
देते हुए गुजरती है. यहाँ तक कि स्टेशन मास्टर भी यहाँ खौफ में रहते हैं. हमलोग विभाग
को लिखते-लिखते थक गए हैं, पर वे कानों में तेल डाले पड़े है. अब हम लोग हवन के माध्यम
से ही उपरवाले से प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को सदबुद्धि दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.
दुर्घटना से आशंकित हिन्दू-मुस्लिम ने साथ-साथ किया हवन और जाप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2014
Rating:

No comments: