|नि० प्र०|01 जून 2014|
मधेपुरा जिलान्तर्गत मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यालय में
आज नगर पंचायत अध्यक्षा सर्जना सिद्धी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र से संबद्ध कार्यों का लेखा-जोखा किया गया. आज की बैठक में
पहले गत बैठक की समीक्षा की गई तथा राजस्व वसूली, गृहकर तथा अन्य विविध प्रकार की वसूली की गई राशि के जमा प्रतिवेदन पर भी विस्तार
पूर्वक चर्चा हुई.
विभिन्न विषयों के अलावे पूर्व के
बाढ़ आपदा 2008 में राहत वितरण को लेकर ली गई अग्रिम राशि के शेष बचे राशि पर भी
चर्चा हुई और इसके बाद अध्यक्षा सर्जना सिद्धी नें कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारीयों
के कार्यों का भी अवलोकन किया.
इस अवसर पर नगर पंचायत के उप मुख्य
पार्षद सुनील मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी रामावतार
यादव, कालेन्द्र यादव, बीवी जमीला खातुन, आशा देवी, पुष्पा मिश्र, ललिता आनंद, अंजना देवी, अनिता देवी, विजय यादव, अरूण कुमार जयसवाल, पूणम देवी, कुमारी रीता, शैलेन्द्र कुमार, बबलू रजक सहित अन्य वार्ड
पार्षद एवं कर्मचारीगण मौजूद थे.
[Web Title:Meeting of Murliganj Nagar Panchayat]
विकास के मुद्दे को लेकर मुरलीगंज नगर पंचायत की अहम बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 01, 2014
Rating:
No comments: