|नि० प्र०|03 जून 2014|
बीती रात मुरलीगंज-बिहारीगंज
मुख्य मार्ग में जिलेबिया मोड़ के पास अपराधियों ने फिर एक मोटरसाइकिल लूटा. हालाँकि
मुरलीगंज पुलिस ने एक जून को दिनदहाड़े लूटे गए मुरलीगंज के व्यवसायी अनिल साह की मोटरसाईकिल
बारह घंटे के अंदर बरामद कर लिया है, पर बीती रात की इस लूट ने पुलिस को फिर से
चुनौती दे दी है.
घटना
के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पाँच सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर
सोमवार की रात करीब आठ बजे डुमरिया निवासी बबलू सिंह की हीरो होण्डा स्पलैंडर बीआर
43
डी 5435 छीनकर भाग गए.
कोल्हायपट्टी डुमरिया निवासी बबलू के अनुसार वे मुरलीगंज
से डुमरिया अपने घर की ओर जा रहे थे कि अचानक निक्की पेट्रोल पम्प के पास पाँच हथियारबंद
अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर गाड़ी छीन ली.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने
अपराधियों का पीछा किया, पर अपराधी भागने में सफल
रहे. थानाध्यक्ष ने सूचना दी कि मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में जिलेबिया मोड़ के पास बजाज
पल्सर,
हीरो ग्लैमर बाईक बिना नंबर का अज्ञात अवस्था में मिला. अपराधी
जल्द ही गिरफ्त में होंगे. जिलेबिया मोड़ के पास चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.
मुरलीगंज में अपराधियों ने हथियार दिखाकर फिर एक मोटरसाइकिल लूटी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2014
Rating:

No comments: