अभी दो दिन पहले तक जहाँ मधेपुरा जिले के लोग परेशान
थे और उन्हें कई सालों के बाद 43 डिग्री सेल्सियस की गर्मी झेलनी पड़ रही थी, वहीं
बीती रात से शुरू हुई बारिश ने पूरे जिले को त्रस्त कर दिया है.
मंगलवार
की रात करीब 12 बजे से शुरू हुई बारिश सुबह के नौ बजे तक लगातार होती रही और पूरा
मधेपुरा पानी-पानी हो गया. नगर परिषद् क्षेत्र के कई वार्ड चलने लायक नहीं रह गए
और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.
मधेपुरा
शहर में नाला-व्यवस्था की पोल तो कब से खुली हुई है. कीचड़युक्त सड़क पर चलने में
लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जहाँ
हलकी बारिश से जिले के किसान खुश थे वहीँ रात भर की मूसलाधार बारिश के खेतों में
पानी लग जाने के कारण फसलें भी बर्बाद होने की आशंका बन गई है. और ऐसे में यह बात
बिलकुल सही है कि प्रकृत्ति के सामने किसकी चली है.
आठ घंटे की लगातार बारिश से शहर में पानी ही पानी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2014
Rating:


No comments: