|मुरारी कुमार सिंह|22 मई 2014|
अभी शाम के करीब सात बजे मधेपुरा जिला मुख्यालय में
एक बच्ची के लावारिस हालत में मिलने से उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. मधेपुरा
मेन रोड मे शिवमंदिर, पुरानी कचहरी के पास जब लोगों ने एक मासूम बच्ची को रोते
देखा तो ये बात सबके समझ मे आ गई कि बच्ची अपने माता-पिता से बिछुड गई है.
लड़की की
उम्र करीब 4 साल हो सकती है. नाम पूछने पर बड़ी मुश्किल से वह अपना नाम अंशु बताती
है. इससे आगे वह कुछ भी नहीं बता पा रही है. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी
सूचना दे दी है. बच्ची को तत्काल रूप से शिव मंदिर के पास ही मिस्टी जेनरल स्टोर
एवं लेडीज कॉर्नर पर ही रखा गया है.
यदि
मधेपुरा टाइम्स के कोई पाठक इस बच्ची को पहचानते हों तो इसे इसके घर तक पहुंचाने मे
मदद करें. आप इस बच्ची की सूचना मधेपुरा टाइम्स को भी 9472600988 पर दे सकते हैं.
माँ-बाप से बिछुड़ी लड़की: पहचानते हैं तो इसे इसके घर तक पहुंचाने में मदद कीजिए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2014
Rating:

No comments: