|मुरारी कुमार सिंह|02 मई 2014|
गुड्डू के माँ-बाप को यदि ये मालूम होता कि स्कूल से
लौटते वक्त उपरवाला ही हत्यारा हो जाएगा, तो शायद वे अपने बेटे को स्कूल भेजते ही
नहीं. पर कहते हैं होनी को कौन टाल सकता है. सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ावे पंचायत
स्थित वार्ड नंबर 12 में एक 13 वर्षीय छात्र की मौत वज्रपात
की चपेट में आकर हो गयी.
घटना के बारे में बताया जाता है कि
मध्य विद्यालय बुढ़ावे से पढ़कर दिन के करीब एक बजे बच्चों के घर लौटते अचानक मौसम
खराब हो जाने से बच्चों का एक झुण्ड भींगने से बचने के लिए पास के बसबिट्टी में जाकर
खड़ा हो गया. उसी समय वज्रपात होने से मो० जमालउद्दीन के पुत्र मो० गुडडू की घटना स्थल
पर ही मौत हो गयी. अन्य दो बच्चे भी इस घटना में घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल
में कराया जा रहा है.
मौके पर पुलिस तथा अन्य अधिकारी
भी पहुँच गए थे.
स्कूल से पढ़कर लौट रहा था, वज्रपात ने ले ली नाबालिग की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2014
Rating:

No comments: