|मुरारी कुमार सिंह|21 मई 2014|
मुरलीगंज के विजय यादव ने पत्नी की हत्या बड़े ही
सुनियोजित तरीके से कर दी थी और लाश को भी बड़े ही शातिराना अंदाज से गायब किया था.
पर कहते हैं कि अपराधी लाख शातिर हो, उसके लिए अंतिम जगह जेल की सलाखें ही होती
है.
करीब
महीने दिन पहले पत्नी अंजू देवी की हत्या कर लाश पतरघट ओपी के कमलजरी के पास नहर
में छुपा दिया था, पर लाश की पहचान हो गई तो पति विजय यादव पर पुलिस का शिकंजा
कसने लगा था. मधेपुरा पुलिस की बढती दबिश के कारण विजय यादव पुलिस से लुकाछिपी खेल
रहा था और आज वह ट्रेन से बाहर जाने वाला था, पर मधेपुरा के सदर इन्स्पेक्टर
बी.एन. मेहता, अनि जटाशंकर झा, कमांडो विपिन कुमार ने नाटकीय अंदाज में पत्नीहंता
विजय यादव को मधेपुरा के रेलवे स्टेशन पर से गिरफ्तार कर लिया.
गम्हरिया से दो अपराधी भी हुए
गिरफ्तार: गम्हरिया में हाल में ही अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अपराधी
सदरे आलम और मो० निजाम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पत्नी का हत्यारा आज भाग जाता ट्रेन से, पर पुलिस ने कर लिया नाटकीय ढंग से गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2014
Rating:
No comments: