|आरिफ आलम|22 मई 2014|
दियारा क्षेत्र के
कुख्यात अपराधी गुलो यादव के गिरफ्तार होने की सूचना मिली है. सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के चौसा पुलिस ने आज गुलो यादव को मोरसंडा के
बहियार मे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. गुलो यादव के पास से दो देशी रायफल
और 12 जिन्दा कारतूस मिलने की भी सूचना है.
बताया जाता है कि कुख्यात गुलो यादव उर्फ फूलो नौगछिया थानाक्षेत्र
के बिसपुरिया का रहने वाला है और उसपर मधेपुरा तथा भागलपुर जिले मे कई संगीन मामले
दर्ज हैं. गुलो यादव दियारा क्षेत्र के किसानों से लेवी वसूल किया करता था और माना
जाता है कि उसके पास हथियारों का जखीरा है.
यदि पुलिस गुलो मंडल से ढंग से पूछताछ करे तो कई महत्वपूर्ण सुराग
मिल सकते हैं और हथियारों की बड़ी मात्रा भी बरामद की जा सकती है. घटना की पुष्टि के लिए जब चौसा थानाध्यक्ष को फोन लगाया गया को उनका मोबाइल स्विच्ड ऑफ था.
कुख्यात अपराधी गुलो उर्फ फूलो यादव चढा पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2014
Rating:

No comments: