भारत विकास मोर्चा के भीखा पासवान और निर्दलीय राजो साह ने भी किया नामांकन, अबतक कुल दस प्रत्याशी हुए मैदान में:मधेपुरा चुनाव डायरी (32)
देर से प्राप्त समाचार के अनुसार
आज अंतिम समय तक दो और यानी आज कुल छ: उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं और इस तरह
अबतक मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी समर में दस योद्धा तैयार हो चुके हैं.
भारत विकास मोर्चा से सहरसा जिले के पतरघट
ओपी के भद्दी निवासी भीखा पासवान ने अपना
नामांकन दाखिल किया है.
दूसरी तरफ एक निर्दलीय प्रत्याशी राजो साह
ने भी अपना नामांकन आज ही भरा है. राजो साह सहरसा जिले के सौरबाजार थाना के
रघुनाथपुर के निवासी हैं.
इस तरह मैदान
में अबतक दस प्रत्याशियों के हो जाने से मुकाबला और भी रोचक होने जा रहा है जबकि
अभी एक दिन बुधवार बाकी ही है और सम्भावना है कि कुल प्रत्याशियों की संख्या एक
दर्जन के पार हो जाए.
भारत विकास मोर्चा के भीखा पासवान और निर्दलीय राजो साह ने भी किया नामांकन, अबतक कुल दस प्रत्याशी हुए मैदान में:मधेपुरा चुनाव डायरी (32)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2014
Rating:

No comments: