परीक्षा शांतिपूर्वक: एक दर्जन निष्काषित और धराया फिर एक मुन्नाभाई

|मुरारी कुमार सिंह|08 मार्च 2014|
मैट्रिक परीक्षा आज भी सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चली. प्रशासन की सख्ती जारी है और कदाचार के प्रयास करने के आरोप में मधेपुरा में कुल एक दर्जन परीक्षार्थियों को आज भी निष्काषित कर दिया गया.
      जिला मुख्यालय के सी. एम. साइंस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर जिला प्रशासन ने आज फिर एक मुन्ना भाई धराया. बहादुर कुमार नाम के परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहे छात्र पर जब अधिकारी को शक हुआ तो उससे गहरी पूछताछ की जाने लगी. आखिर फर्जी परीक्षार्थी टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसका नाम सूरज कुमार है और वह बहादुर कुमार की जगह परीक्षा दे रहा है. सूरज को जेल भेजे जाने की तैयारी हो रही थी.
      जिले में मैट्रिक परीक्षा का ऐसा रूप दशकों से देखने को नहीं मिला था और जागरूक अभिभावक प्रशासन के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं.
परीक्षा शांतिपूर्वक: एक दर्जन निष्काषित और धराया फिर एक मुन्नाभाई परीक्षा शांतिपूर्वक: एक दर्जन निष्काषित और धराया फिर एक मुन्नाभाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.