|मुरारी कुमार सिंह|06 मार्च 2014|
कानपुर में चिकित्सकों एवं चिकित्सक छात्रों के साथ
हुए बर्बरतापूर्ण दुर्व्यवहार के खिलाफ आज मधेपुरा के व्हिकित्सकों ने एक दिन के
सांकेतिक हड़ताल का फैसला लिया है.
देर शाम
मधेपुरा सदर अस्पताल में आईएमए तथा भासा चिकित्सकों की बैठक में यह फैसला लिया गया
कि कानपुर में चिकित्सकों तथा चिकित्सा छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण दुर्व्यवहार
इतनी हद तक हुई जो मानवीयता के साथ क्रूर मजाक है तथा प्रजातंत्र के लिए काला
धब्बा है. इस घटना के खिलाफ सभी चिकित्सक गुरूवार को काला बिल्ला लगाएंगे. आपात
सेवा को छोड़कर ओपीडी बंद रहेगी.
बैठक
में कड़े शब्दों में कहा गया कि चिकित्सक मरीज की सेवा के लिए हैं न कि मार खाने के
लिए. यदि इस तरह की घटना होती रही तो काम करना दूभर हो जाएगा. चिकित्सकों ने सरकार
से उक्त घटना केर दोषी अपराधियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है
ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
बैठक
में डा० सचिदानंद यादव, डा० ओम नारायण यादव समेत दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.
चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मधेपुरा के डॉक्टरों का सांकेतिक हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2014
Rating:
No comments: