|वि० सं०|12 फरवरी 2014|
मधेपुरा टाइम्स पर खबर छपने के बाद घंटे भर में बिहार
सरकार ने अपने समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट को सुधार लिया. आज दोपहर में जहाँ समाज
कल्याण मंत्री के रूप में परवीन अमानुल्लाह को सरकारी वेबसाईट पर दिखाया जा रहा था,
वहीँ अब साईट पर नीतीश मिश्रा समाज कल्याण मंत्री हो गए हैं.
बता दें
कि करीब सप्ताह भर से सरकार के वेबसाईट socialwelfare.icds.icdsbih.gov.in पर इस्तीफ़ा
देने के बाद भी समाज कल्याण मंत्री के रूप में परवीन अमानुल्लाह को ही दिखाया जा रहा
था. पर मधेपुरा टाइम्स पर खबर छपने के कुछ देर के बाद ही सरकार ने अपनी गलती को सुधार
लिया.
खबर का असर: टाइम्स पर छपने पर घंटे भर में बिहार सरकार ने किया साईट में सुधार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 12, 2014
Rating:
No comments: