मधेपुरा के महान समाजवादी चिन्तक स्व० भूपेंद्र
नारायण मंडल की 111वीं जयन्ती आज मधेपुरा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई.
जिला
मुख्यालय के भूपेंद्र चौक पर आज मधेपुरा के महान समाजवादी चिन्तक स्व० भूपेंद्र
नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई.
माल्यार्पण कार्यक्रम में सर्वप्रथम भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा
के संस्थापक कुलपति तथा पूर्व सांसद डा० रमेंद्र कुमार यादव रवि ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० चंद्रशेखर, विधायक, डा० शान्ति यादव,
अध्यक्षा, माध्यमिक शिक्षक संघ, योगेन्द्र प्रसाद प्राणसुखका, अध्यक्ष व्यापार संघ
आदि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने किया.
इसके
अलावे यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य जगह भी स्व० भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मनाई
गई. इससे पहले आज स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर भव्य प्रभातफेरी भी निकाला.
भूपेंद्र नारायण मंडल (जीवनी पर एक नजर):
जन्म: 01 फरवरी 1904. घर- रानीपट्टी (मधेपुरा), टीपी
कॉलेज मधेपुरा के सात साल तक संस्थापक सदस्य, भागलपुर और सहरसा जिला के सोशलिस्ट
पार्टी के सेक्रेटरी भी रहे. बिहार के प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के सेक्रेटरी हुए और
उसके बाद बिहार सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहे.
बिहार विधानसभा के सदस्य वर्ष 1957-1962 तक रहे..वर्ष 1975 में निधन, मंडल
विश्वविद्यालय और मधेपुरा स्टेडियम का नामाकरण इन्ही के नाम पर.. (क्रमश:)
श्रद्धापूर्वक मनाई गई भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती: जीवनी पर एक नजर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2014
Rating:



No comments: